उधमपुर, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उधमपुर जिले के रामनगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जोफर गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) और अन्य सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई।अधिकारियों ने कहा कि छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया, जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई। बताया जा रहा है कि इलाके में जारी मुठभेड में 2 से 3 आतंकवादी फंसे हुए हैं। ऑपरेशन जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
