
कठुआ 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कठुआ की पहाड़ी तहसील बिलावर के पंजतीर्थी क्षेत्र में स्थित मंदिर के पास मंगलवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। दोनों और से रूक-रूककर फायरिंग हो रही है। वहीं डीजीपी नलिन प्रभात, आईजीपी भमसेन टूटी और डीआईजी शिवकुमार शर्मा मुठभेड़ स्थल पर मौके का जायजा लेने पहुंचे।
सूत्रो के मुताबिक पंजतीर्थी क्षेत्र में 3 आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों को सोमवार देर रात इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान शुरू की थी। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया। सुरक्षाबलों ने रातभर इलाके की घेराबंदी की, ताकि जंगल में छिपे 3 आतंकी भाग न सकें। एनकाउंटर में एक आतंकवादी के घायल होने की सूचना हैं। हालांकि सुरक्षाबलों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। गौरतलब हो कि बीते 9 दिनों में कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से यह तीसरी मुठभेड़ है। पहली मुठभेड़ 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में हुई थी। सुरक्षाबलों को जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट से जुड़े 5 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे थे। वहीं 28 मार्च दूसरी बार मुठभेड़ सूफैन क्षेत्र में हुई। जिसमें 2 आतंकी मारे गए थे। इस दौरान ऑपरेशन ग्रुप के 4 जवान तारिक अहमद, जसवंत सिंह, जगबीर सिंह और बलविंदर सिंह शहीद हुए थे। इनके अलावा डीएसपी धीरज सिंह समेत तीन जवान घायल हुए थे। उनका इलाज जारी है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मुठभेड जारी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
