सुकमा, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में आज गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों का पीएलजीएल बटालियन एवं किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत माओवादियों के कोर जोन चिंतावागू नदी किनारे हुई है।
मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए सुकमा एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बुधवार को सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी ग्राम बोटेलंका, एरनपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुए थे , अभियान के दौरान आज गुरुवार सुबह नक्सलियों के पीएलजीएल बटालियन सदस्यों से चिंतावागू नदी के किनारे रूक-रूक कर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ स्थल से अस्थाई कैम्प को ध्वस्त कर भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामाग्रियों एवं विस्फोटक सामान बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर , 206 कोबरा वाहिनी, 208 कोबरा वाहिनी, 204 कोबरा वाहिनी एवं 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर