
कठुआ, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू संभाग के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारत-पाक सीमा से सटे सान्याल गांव में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षा वालों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है और दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।
कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारत-पाक सीमा के सान्याल गांव में रविवार को संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी गई। इसके बाद क्षेत्र में सेना, एसओजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहयोग से इलाके की तलाशी के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी गई, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
