जयपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । दूदू के पास सावरदा क्षेत्र में जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी गैंस का टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। अचानक हुई घटना के बाद लोग अपने वाहनों को लेकर दूर भाग गए। चालक ने टैंकर से बाहर निकलकर बताया कि टैंकर खाली है। उसकी मदद करें। इसके बाद पुलिस और ग्रामीण टैंकर के पास पहुंचे।
टैंकर चालक महमूद ने बताया कि एक गाड़ी वाले ने उसे लैफ्ट साइड में दबा दिया। इससे गाड़ी की पिन टूट गई। इस कारण टैंकर सर्विस लाइन पर जाकर गिर गया। यह टैंकर बद्दी (हिमाचल) से कांडला (गुजरात) जा रहा था। टैंकर में गैस नहीं होने की जानकारी मिलने पर लोग टैंकर के नजदीक आए।
पुलिस को फोन कर जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। टैंकर को क्रेन की सहायता से खड़ा किया। टैंकर में दुर्घटना के कारण भारी नुकसान हो गया है। इसलिए टैंकर को मुख्य सड़क से हटाकर साइड में कर दिया गया। दुर्घटना के दौरान मौके पर मौजूद विशाल सैनी ने बताया कि जैसे ही टैंकर पलटा तो लोगों ने शोर करना शुरू कर दिया कि गैस का टैंकर पलट गया है। सभी भागने लगे। फिर चालक ने शोर कर जानकारी दी की इसमें गैस नहीं है। तब लाेगाें ने राहत महसूस की।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित