Madhya Pradesh

रोजगार और स्व-रोजगार के साधन उपलब्ध कराकर युवाओं को सशक्त बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताः राज्य मंत्री जायसवाल

आरओ प्लांट लोकार्पण करमे मंत्री

अनूपपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश में विकास का कारवां चल रहा है। प्रदेश चारों ओर से विकास की नई नई गाथाएं लिख रहा है। हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगीकरण से रोजगार के अवसरों को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। युवा, नारी, गरीब और किसान के कल्याण के लिये हमारी सरकार कृत-संकल्पित है, इनको आधार स्तंभ के रूप में परिभाषित किया है। प्रदेश सरकार के चार मिशन, युवा शक्ति, गरीब कल्याण, किसान कल्याण और नारी सशक्तिकरण मिशन बनाकर काम करने जा रही है। रोजगार और स्व-रोजगार के साधन उपलब्ध कराकर युवाओं को सशक्त बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिये सरकार ने निर्णय लिया है कि पूर्व से संचालित जन-कल्याण की किसी भी योजना को बंद नहीं किया जायेगा।

यह बात रविवार को ग्राम ठोहडा में जेएमएस द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण एवं आरओ प्लांट लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कही। उन्होंने कार्यक्रम में जीएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड उरतन नॉर्थ कोल माइंस द्वारा भूमि अधिग्रहण के बदले 30 लोगों नियुक्ति पत्र का वितरण किया तथा 10 लाख की लागत से निर्मित शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल हेतु आरओ प्लांट का लोकार्पण फीता काटकर किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला तोमर

Most Popular

To Top