
लाेहरदगा, 6 मई (Udaipur Kiran) । पंचायत ज्ञान केंद्र के अधिष्ठापन और एक ग्रामीण पुस्तकालय के रूप में उसके उपयोग और आदर्श ग्राम पंचायत की स्थापना विषय पर जिला पंचायत राज कार्यालय की ओर से कार्यशाला का आयोजन नया नगर भवन में मंगलवार काे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद ने किया।
उपायुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में रही है।
पंचायत स्तरीय व्यवस्था को सुदृढ़ करना सुनिश्चित किया गया है। इसी कड़ी में हम सबने ठाना है कि पंचायत में मिलनेवाली सभी सेवाओं को सशक्त किया जाए, पंचायत स्तर पर डिजिटल क्रांति लायी जाए।
पंचायत सचिवालय में जो सेवा मिलती है उसे डिजिटाइज किया सके, इस दिशा में पहल की गई है। हम सभी का प्रयास है कि पंचायत स्तर पर ही काम हो जाए ताकि किसी व्यक्ति को प्रखण्ड स्तर या जिला स्तर के कार्यालय में अपना काम कराने नहीं जाना पड़े। ऐसी सिंगल विण्डो की व्यवस्था हो।
उपायुक्त ने कहा कि पंचायत सचिवालय में पंचायत ज्ञान केंद्र खुलेगा जिसमें कोई भी अध्ययन कर सकेंगे। इसमें वैसे छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी जो गांव में रहते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। जिला और प्रखण्ड स्तर पर पुस्तकालय की सुविधा है लेकिन अब तक पंचायत स्तर पर पुस्तकालय की व्यवस्था नहीं थी।
पंचायत ज्ञान केंद्र के खुलने से यह कमी दूर हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का पूरा फायदा मिलेगा। पंचायत सेवक, मुखिया और सेवानिवृत्त शिक्षकों की भूमिका पंचायत ज्ञान केंद्र में काफी महत्वपूर्ण हो जाएगी।
बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को प्रेरित करेंगे ताकि उनके बच्चे पंचायत ज्ञान केंद्र में पढ़ाई करने के लिए जाएं।
मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि आज की कार्यशाला पंचायत में मिलनेवाली शिक्षा, राजस्व, महिला बाल विकास, बैंकिंग आदि की सुविधाओं को डिजिटाइज्ड माध्यम से संपादित करने के उद्देश्य से रखा गयी है।
सभी मुखिया, पंचायत सेवक इसका लाभ उठाएं और अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करें। डिजिटल माध्यम से चीजें आसान हो जाएंगी जिसका हक सभी ग्रामीणों को मिले। कार्यक्रम में पंचायत राज में डिजिटल क्रांति के विषय पर हुई प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
