Gujarat

गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस अंतर्गत हुए एमओयू, निवेश के साथ रोजगार के विपुल अवसर

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में बुधवार को गांधीनगर में प्रारंभ हुई गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस 2025 में हुए एमओयू किए गए।

गांधीनगर, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में बुधवार को प्रारंभ हुई गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस 2025 में हुए एमओयू किए गए। इसमें गुजरात में 1000 करोड़ रुपए के निवेश द्वारा नई सिलीकॉन फोटोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकाई स्थापित करने के लिए जेबिल इंडिया कंपनी के साथ एमओयू किया गया। इस इकाई में एआई, टेलीकॉम, आईओटी तथा स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में उपयोगी फोटोनिक्स ट्रांसरिसीवर्स (डेटा कम्युनिकेशन डिवाइस) का उत्पादन करने का लक्ष्य है। इस निवेश से लगभग 1500 नए रोजगार का सृजन होगा।

इसके अलावा दूसरा एमओयू के तहत 91,526 करोड़ रुपए के निवेश द्वारा धोलेरा में स्थापित होने वाली सेमीकंडक्टर फैब इकाई को केन्द्र सरकार से देय वित्तीय सहायता देने के लिए इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) तथा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (टीईपीएल) के बीच एफसएए हुआ। तीसरे एमओयू में टाटा इलेट्रॉनिक्स तथा आईआईटी-गांधीनगर के बीच एमओयू हुआ, जिसके तहत आईआईटी-गांधीनगर में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में कौशल्यवर्धन के लिए संयुक्त प्रयास किया जाएगा। चौथे एमओयू में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, ताईवान की कंपनी पीएसएमसी एवं ताईवान की फैबलेस सेमीकंडक्टर उत्पादक कंपनी हाईमेक्स टेक्नोलॉजीज के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ। धोलेरा में पीएसएमसी की सहायता से टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा किए जाने वाले सेमीकंडक्टर चिप के उत्पादन के लिए यह समझौता बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

पांचवे एमओयू में साणंद में केयेन्स टेक्नोलॉजी की नई सेमीकंडक्टर इकाई का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही घोषणा की गई कि केयेन्स के साणंद स्थित इस सेमीकंडक्टर ओएसएटी प्लांट पर पायलट मैन्युफैक्चरिंग लाइन द्वारा जून 2025 एवं मुख्य मैन्युफैक्चरिंग लाइन द्वारा जनवरी 2026 में सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन शुरू होने जा रहा है। इसके अलावा केयेन्स द्वारा अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप डिजाइनर, डेवलपर एवं पावर सेमीकंडक्टर्स की विशाल श्रृंखला की वैश्विक सप्लायर आस्फा तथा ओमेगा सेमीकंडक्टर लिमिटेड (एओएस) के साथ मल्टी-यर-मल्टी-मिलियन-डॉलर के पावर एमओएसएफईटी, आईजीबीटी तथा आईपीएम जैसी सेमीकंडक्टर चिप के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण भागीदारी समझौते किए गए। इसके अलावा केयेन्स कंपनी द्वारा उसके टेक्नोलॉजी पार्टनर, उत्पाद संसाधन पार्टनर एवं सप्लाई चेन पार्टनर के साथ समझौता करार की घोषणा की गई। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में नए कौशल निर्माण के लिए 8 संस्थानों के साथ स्ट्रैटेजिक सहयोग के समझौतों की घोषणा की गई।

छठे एमओयू में गुजरात में 500 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश द्वारा नई इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (ईएमएस) इकाई स्थापित करने के लिए ताईवान की ताईवान सरफेस माउंटिंग टेक्नोलॉजी (टीएसएमटी) कंपनी के साथ एमओयू किया गया। इस निवेश से लगभग 1000 नए रोजगार सृजित होंगे। सातवें एमओयू में गुजरात में साणंद स्थित सेमीकंडक्टर क्षेत्र की कंपनी माइक्रॉन टेक्नोलॉजी के साथ पर्यावरण, सुरक्षा, स्टेम शिक्षा तथा कुशल मानव बल के विकास के प्रयासों के लिए एमओयू किया गया, जिसका लाभ साणंद के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को मिलेगा। आठवें एमओयू में नेक्स्टजेन ने हिटाजी तथा सॉलिडलाइट के टेक्निकल सहयोग से गुजरात में कंपाउंड सेमीकंडक्टर फैब एवं ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैसिलिटी स्थापित करने की मंशा व्यक्त करते हुए 10,000 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए। नौवां एमओयू धोलेरा सर में निर्मित होने वाले नए अस्पताल, इंटरनेशनल स्कूल तथा फायर स्टेशन का शिलान्यास किया गया। 10वें एमओयू में इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) द्वारा सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई चेन रिपोर्ट का अनावरण किया गया तथा विजन टु रियालिटी – मेक इन इंडिया प्रोडक्ट इनीशेटिव का भी अनावरण किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top