Haryana

हिसार के नलवा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर बढ़ाए जाएंगे रोजगार के अवसर : रणधीर पनिहार

जनसंपर्क अभियान के दौरान रणधीर पनिहार का स्वागत करते क्षेत्रवासी।

हलके के सभी हिस्सों व सभी वर्गों की समस्याओं के समाधान के लिए किए जाएंगे तत्परता से काम

दो काे मंगाली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कुलदीप बिश्नाई व अन्य वरिष्ठ नेता करेंगे बड़ी रैली

हिसार, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । इस चुनाव में नलवा हलके की जनता मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और लोगों का विश्वास और उनका आशीर्वाद ही मेरे लिए नई ताकत, जोश और उत्साह है। यह बात नलवा से भाजपा उम्मीदवार रणधीर पनिहार ने सोमवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से 2 अक्टूबर की मंगाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कुलदीप बिश्नोई, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के विचार सुनने का आह्वान किया। गांव मंगाली में आयोजित यह रैली से रणधीर पनिहार को नलवा हलके में और बढ़त दिलाने का काम करेगी। रणधीर पनिहार को नलवा हलके में लोगों का भारी जनसमर्थन मिलना लगातार जारी है। चुनाव प्रचार के दौरान लोग जगह-जगह उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर रहे हैं और उन्हें विजयी बनाने के लिए उनके साथ खड़े हैं।

रणधीर पनिहार ने लोगों से कहा कि नलवा हलके में सभी वर्गों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से काम किए जाएंगे। खासतौर पर किसान भाइयों के लिए दो सप्ताह तक टेल तक पानी पहुंचाना तथा उनकी मुआवजा, खाद, बीज, फसल बिक्री, बिजली पानी आदि की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। नलवा हलका में कोई बड़ा उद्योग नहीं है इसलिए हलके में औद्योगिक क्षेत्र को विकसित कर यहां रोजगार व हलके की उन्नति के लिए काम किया जाएगा। हर गांव में ई-लाइब्रेरी व खेल मैदान बनाए जाएंगे ताकि बच्चे शिक्षा और खेलों में आगे बढ़ सकें।

नलवा के शहरी क्षेत्र जिसमें आजाद नगर, पटेल नगर, कैमरी रोड आदि में भी सीवरेज, बिजली-पानी व जलभराव संबंधी समस्याओं का तत्परता से स्थायी समाधान करवाया जाएगा। रणधीर पनिहार ने कहा कि आप लोगों को प्रदेश में तीसरी बार सरकार लाने के लिए नलवा हलके की सीट बीजेपी के खाते में डालनी हैं। यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो कांग्रेस के राज में किसानों की जमीनों को सीएलयू के नाम हड़पने वाला गैंग फिर से सक्रिय हो जाएगा और प्रदेश की सरकारी नौकरियों में फिर से भ्रष्टाचार शुरू हो जाएगा और हरियाणा काफी पीछे चला जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top