Uttar Pradesh

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 26 व 28 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला

शुक्रवार को सेवायोजन कार्यालय में लगेगा एकदिवसीय रोजगार मेला

मुरादाबाद, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में 26 और 28 अप्रैल को प्रात साढ़े 10 बजे से दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

इसमें डिजाइनको प्रा लि मुरादाबाद द्वारा हेल्पर, आपरेटर, मैकेनिक (टेक्निकल एवं नान टेक्निकल) पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। पदों के लिए आयु 18 से 40 वर्ष के शैक्षिक योग्यता आठवीं से लेकर हाईस्कूल/इंटर/आईटीआई डिप्लोमा धारक मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। वह ₹11000 से ₹14000 रुपये प्रतिमाह का रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

प्रभारी जिला सेवा योजना अधिकारी डा. सुशील कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पंजीयन कराकर अपनी योग्यतानुसार आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को मेले में शामिल होने के लिए अपना सम्पूर्ण बायोडाटा दो प्रतियों में, समस्त मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति दो प्रतियों में और फोटो के साथ लाने होंगे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top