HimachalPradesh

शिलाई में रोज़गार मेले का आयोजन, 47 कम्पनियां पहुंचीं

नाहन, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) ।उद्योग, संसदीय मामले, श्रम रोजगार एवं विदेशी नियोजन मंत्री ने रविवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में आयोजित युवा रोज़गार मेले की अध्यक्षता की।

उन्होंने बताया कि इस युवा रोज़गार मेले में पांवटा साहिब, कालाअम्ब, बद्दी व नालागढ़ सहित विभिन्न 47 कंपनियों ने भाग लिया तथा 389 युवाओं को रोज़गार प्रदान किया गया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर प्रयत्नशील है कि युवा वर्ग को रोजगार के अवसर को मिल सकें जिसकी दृष्टिगत रोजगार विभाग द्वारा रोजगार मेलों में कैम्पस इन्टरव्यू के माध्यम से समय-समय पर प्रदेश के युवाओं को निरंतर उनकी प्रतिभा के अनुसार रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा रहे है। इस दिशा में प्रदेश के विभिन्न रोजगार कार्यालयों के माध्यम से अभी तक छः रोजगार मेलों तथा 590 कैम्पस इन्टरव्यूज द्वारा निजी क्षेत्र में 10,543 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। इसी कड़ी में गत 31 अगस्त, 2024 को विदेशी नियोजन हेतू दुबई बेस्ड ईएफएस फ़ैसिलिटी सर्विस ग्रुप लिमिटेड़ नामक एजेंसी के साथ प्रदेश के इच्छुक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए समझौता ज्ञापन किया गया। इस समझौता ज्ञापन के उपरांत प्रथम चरण में पांच आवेदकों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में अति गंभीर है तथा विदेशी नियोजन के संदर्भ में हर पहलू पर गहनता से विचार कर निरंतर आगे बढ़ रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top