HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लगा रोजगार मेला, 55 छात्र चयनित

शिमला, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट, करियर एंड गाइडेंस सेल और सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य रोजगार मेला आयोजित किया। इस मेले में देशभर की प्रमुख कंपनियों ने शिरकत की, जिनमें टाइम्स ऑफ इंडिया, एस.बी.आई. लाइफ, आदित्य बिरला कैपिटल, पाई सॉफ्ट, एबाका, ए2 आईटी और फतेह चंद ज्वैलर्स शामिल थीं।

रोज़गार मेले में कुल 55 छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न कंपनियों ने किया, जिन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल ने चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि यह पहल विश्वविद्यालय के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी और भविष्य में इस तरह के आयोजनों को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

कुलपति ने इक्डाेल की निदेशक आचार्य संजू करोल के साथ इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय के प्रयासों से छात्रों को पहली बार रोजगार पाने का अवसर मिला है। उन्होंने चयनित छात्रों से आग्रह किया कि वे इस अवसर का सदुपयोग करें और अपने साथ-साथ विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन करें।

रोजगार कार्यक्रम का उद्घाटन इक्डाेल की निदेशक आचार्य संजू करोल ने किया। उन्होंने इस आयोजन को विश्वविद्यालय की ओर से एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि पहली बार पत्राचार माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को रोजगार मेला में भाग लेने का मौका मिला है। उन्होंने भविष्य में इस तरह के आयोजनों को निरंतर बनाए रखने की बात भी कही।

————-

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top