Haryana

हिसार के एसडीएम कार्यालय में कर्मचारी नहीं पहन सकेंगे जींस, आदेश जारी

हिसार की नवनियुक्त एसडीएम ज्योति मित्तल।
हिसार की नवनियुक्त एसडीएम ज्योति मित्तल की ओर         से जारी किए गए आदेश।

नवनियुक्त एसडीएम ज्योति मित्तल ने कार्यभार संभालते

ही जारी किए आदेश

इससे पहले नगर निगम आयुक्त के तौर पर डॉऋ वैशाली

शर्मा ने किए थे ऐसे ही आदेश जारी

हिसार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिसार की नवनियुक्त

एसडीएम ज्योति मित्तल ने ज्वाइनिंग के साथ सरकारी कार्यालय में जींस पहनने पर रोक लगा

दी है। एसडीएम ज्योति हिसार में नियुक्त दूसरी ऐसी महिला अधिकारी है, जिन्होंने ऐसे

आदेश जारी किए हैं। इससे पहले हिसार में नगर निगम आयुक्त लगी वैशाली शर्मा भी ऐसे ही

आदेश जारी कर चुकी है।

एचसीएस अधिकारी ज्योति मित्तल ने मंगलवार को ही

हिसार में एसडीएम का पदभार संभाला है। पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने पहले तो समाधान

शिविर में शिकायतें सुनी और उसके बाद कार्यालयों में फॉर्मल ड्रेस पहनने के आदेश जारी

कर दिए। इसके अलावा उन्होंने पिछले कई दिनों से लघु सचिवालय के आगे धरने व आमरण अनशन

पर बैठे लड़की के माता-पिता से मुलाकात करके उनका धरना समाप्त करवाया। ये लोग सितंबर

माह से लापता अपनी 16 वर्षीय बेटी को खोने की गुहार लिए धरने व आमरण अनशन पर बैठे थे।

इससे पहले एसडीएम ज्योति मित्तल ने जींस पहनकर

आए कई कर्मचारियों को टोका भी और फिर ये आदेश जारी कर दिए। अपने आदेशों में एसडीएम

में कहा है कि ‘एसडीएम कार्यालय हिसार में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को

आदेशित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान (फॉर्मल ड्रेस) कार्यालय में

पहनना सुनिश्चित करें। जींस इत्यादि कार्यालय में ड्यूटी के दौरान न पहनें व चतुर्थ

श्रेणी कर्मचारी निर्धारित वर्दी में पहन कर आएंगे। आदेशों की पालना दृढता से की जाए।’

एसडीएम ज्योति मित्तल ने पदभार ग्रहण करने के

बाद उप मंडल के विकास व प्रशासनिक कार्यों को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता

व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया और

सभी विभागों के समन्वय से विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया। एसडीएम ज्योति मित्तल

इसराना एसडीएम के पद से से ट्रांसफर होकर आई हैं। इससे पहले वे नगराधीश रोहतक, हिसार

में जिला परिषद अतिरिक्त सीईओ, खरखौदा व गुहला चीका में एसडीएम और हरियाणा विद्यालय

शिक्षा बोर्ड, भिवानी की पहली महिला सचिव व चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग पंचकूला

में संयुक्त निदेशक जैसे पद संभाल चुकी हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top