Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री सम्मान लेकर लौटे अपर मुख्य सचिव अनुराग का कर्मचारियों ने किया स्वागत

अपर मुख्य सचिव अनुराग का सम्मान करते कर्मचारी (फोटो)

लखनऊ, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । 17 वें सिविल सर्वेंट दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से सम्मानित होकर लौटे नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव का मंगलवार को विभागीय कर्मचारियों ने स्वागत किया। इस उपलब्धि के लिए छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अपर मुख्य सचिव को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।

मंगलवार को अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव जब साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेने के लिए गोमतीनगर स्थित राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के दफ्तर पहुंचे, तो कर्मचारियों ने इस क्षण को यादगार बनाने के लिए उनके स्वागत में पहले से ही मानव श्रृंखला बना रखी थी। इसे देखते ही अपर मुख्य सचिव हतप्रभ रह गए। बाद में विभाग के एक-एक सदस्य ने अपर मुख्य सचिव को पुष्प भेंटकर उन्हें प्रधानमंत्री सम्मान से सम्मानित होने की बधाई दी।

इस मौके पर अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ये विभाग के हर अधिकारी और कर्मचारी की कड़ी मेहनत का नतीजा है। जिसकी वजह से जल जीवन मिशन यूपी नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

ज्ञातव्य हो कि 1992 बैच के आईएएस अफसर अनुराग श्रीवास्तव को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से सम्मानित किया था। यह पुरस्कार उन्हें उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में सोलर पावर के इस्तेमाल का अभिनव प्रयोग के लिए दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top