-अटल व मालवीय ने व्यवस्था परिवर्तन का कार्य कियाः ओमप्रकाश यादव
नारनाैल, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुशासन दिवस पर बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई तथा स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय ने देश में परिवर्तन लाने का कार्य किया था।
उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार हर व्यक्ति को न्याय तथा सुविधा उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है। सरकारी नीतियों का आम नागरिकों को घर बैठे लाभ मिले इसकी नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने रखी थी।
सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। पंचायत में विकास कार्यों के बेहतरीन क्रियान्वन के लिए प्रथम स्थान पर रहे मुख्य कार्यकारी अधिकार तथा विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से 31 हजार रुपए, शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें डीपीओ मनोज कुमार, बीडीपीओ नवदीप सिंह, एबीपीओ विकास यादव, सहायक कृष्ण कुमार तथा जेई जितेंद्र शामिल है।
इसी प्रकार समाज कल्याण व बच्चों के अधिकार और संरक्षण के लिए दूसरे स्थान पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को संयुक्त रूप से 21 हजार रुपए शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। इनमें डीसीपीओ संदीप कुमार, पीओ गैर संस्थागत सुषमा यादव, लेखाकार प्रेमलता, आउटरीच वर्कर मनोज व सेवादार सचिन कुमार शामिल है। इसी प्रकार समाज कल्याण और अल्पसंख्यक सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने पर तीसरा पुरस्कार पाने वाले जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बलवान सिंह और लेखाकार ओमप्रकाश को संयुक्त रूप से 11 हजार रुपए, शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपायुक्त डॉ विवेक भारती, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ अभय सिंह यादव, अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव, जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला