HimachalPradesh

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों को मिलेगा 4% डीए का लाभ

केसीसी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया।

धर्मशाला, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों को भी प्रदेश के अन्य कर्मचारियों की तरह अक्टूबर माह के वेतन के साथ एरियर सहित 4% महंगाई भत्ता (डीए) दिया जाएगा। बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस संबंध में बैंक के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा सरकारी कर्मचारियों को 4% डीए की किश्त देने के फैसले का स्वागत करते हुए पठानिया ने कहा कि कांगड़ा बैंक के कर्मचारियों को भी इस लाभ का लाभ मिलेगा।

बैंक की आर्थिक स्थिति पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में बैंक ने 2016 से कर्मचारियों के छठे वेतनमान की बकाया राशि लगभग 45 करोड़ रुपये का भुगतान करने के बाद भी 64.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

पठानिया ने कहा कि बैंक की जमा राशियां और ऋण भी बढ़े हैं। 30 सितंबर 2024 की तिमाही में बैंक का लाभ लगभग 70.18 करोड़ रुपये रहा है।

त्योहारों के मौके पर बैंक विभिन्न ऋण योजनाओं में प्रोसेसिंग फीस में छूट भी दे रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

ओटीएस पॉलिसी पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बैंक का ग्रॉस एनपीए 31 मार्च 2022 के 29.60% से घटकर 31 मार्च 2024 में 23.45% रह गया है, जबकि नेट एनपीए 15.31% से घटकर 7.15% रह गया है। नई ओटीएस पॉलिसी को 30 नवंबर 2024 तक लागू किया जाएगा, जिससे बैंक का एनपीए और कम होने की उम्मीद है।

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके बाद बिना किसी छूट के ऋण डिफॉल्टरों से सख्ती से वसूली की जाएगी। पठानिया ने आशा जताई कि मौजूदा ओटीएस पॉलिसी के बाद बैंक का नेट एनपीए 5% से कम और ग्रॉस एनपीए 20% से कम के स्तर तक आ सकता है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top