Haryana

हिसार : पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने नारेबाजी करके रखी मांगे

गेट मीटिंग में प्रदर्शन करते कर्मचारी और संबोधित करते कर्मचारी नेता।

कर्मचारी 19 के जिला स्तरीय प्रदर्शन होंगे शामिल : रणबीर रावत

हिसार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सरकार की वादाखिलाफी व जनविरोधी नीतियों की आलोचना की है। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगे लंबे समय से लंबित है लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही।

कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को कार्यालय में गेट मीटिंग की और नारेबाजी की। गेट मीटिंग में ऐलान किया गया कि सरकार की नीतियों के खिलाफ 19 जुलाई को हिसार में किए जाने वाले जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन में वे शामिल होंगे। जिला प्रधान रणबीर रावत की अध्यक्षता में हुई गेट मीटिंग का संचालन छबील दास मोलिया ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक हिसार के प्रधान ओमप्रकाश माल व प्रेस सचिव सुरेंद्र चहल ने संबोधित किया। पशुपालन विभाग चतुर्थ कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रणबीर रावत ने कहा कि सरकार पशुपालन विभाग में पक्के कर्मचारियों की नियुक्ति करें और कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई के जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन में पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में भाग लेंगे।

सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान ओमप्रकाश माल व सचिव विनोद प्रभाकर गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लॉक हिसार के सभी विभागों के हजारों की संख्या में कर्मचारी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सरकार की सरकार की जन विरोधी नीतियों की पोल खोलने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों के मुद्दों को सुलझाने की बजाय उनका उत्पीडऩ करने पर तुली हुई है। सार्वजनिक ढांचे को तहस-नहस किया जा रहा है। इस अवसर पर सीताराम मीना, रमेश देग मनीराम आदि कर्मचारी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top