CRIME

पेट्रोल व डीजल लूटकर ले गए हथियारबंद बदमाश, विरोध करने पर कर्मचारियों को पीटा

घटना की जानकारी देते एसीपी

गाजियाबाद, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मसूरी थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर हथियारबंद बदमाशों ने गुरुवार की देर रात में पंप बंद हो जाने के बाद भी पेट्रोल पंप को चालू कर लिया और उसमें से करीब 45 हजार रुपये का डीजल और पेट्रोल ड्रमों में भरकर ले गए । जब पेट्रोल कर्मियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी उन्होंने मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि शुक्रवार को मसूरी थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि नहर चौकी क्षेत्र स्थित पेट्रोल पम्प पर लूट हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। जांच करने पर पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल पंप बन्द हो जाने के पश्चात वहां खुद आकर पेट्रोल पम्प को खुद चालू करके उसमें से डीजल व पेट्रोल अपने साथ में लाये ड्रमों में भर लिया और ले गए। बदमाशों ने पेट्रोल पम्प कर्मी से मार-पीट की और वहां से भाग गये । इस सूचना के आधार पर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मसूरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । उन्होंने कहा कि पैसे की कोई लूट नहीं हुई है। इस घटना के अनावरण के लिए टीमों का गठन किया गया। यह पेट्रोल पंप दिल्ली निवासी ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल का है।

घटना में घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घायल कर्मचारी लाल चौधरी के मुताबिक बदमाशों के पास देशी तमंचे थे। वे अपने साथ लाए कई ड्रम में करीब 40-45 हजार रुपए की कीमत का पेट्रोल और डीजल भरकर ले गए हैं।

उधर इस घटना से पेट्रोल पंप मालिकों में रोष है। घटना की जानकारी मिलने पर गाजियाबाद पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विरोध प्रकट किया।

गाजियाबाद एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि इस घटना से चंद रोज पहले ही गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र में पेट्रोल पंप के कैशियर से दिनदहाड़े पाैने दस लाख की लूट हुई थी। उस घटना का भी पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है जबकि पांच दिन में खुलासे का आश्वासन दिया गया था। अचानक फिर एक औऱ वारदात हो गयी है।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top