Jharkhand

कर्मचारी अमित और नाजिर मंजीत पर होगी कानूनी कार्रवाई

एंटी करप्शन ब्यूरो का फाइल फोटो

रामगढ़, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ अंचल के हल्का तीन के कर्मचारी अमित लोहरा और मांडू अंचल के नाजिर मंजीत कुमार पर कानूनी कार्रवाई शुरू होगी।

एंटी करप्शन ब्यूरो के लिखे गए पत्र के आलोक में डीसी चंदन कुमार ने अभियोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। डीसी चंदन कुमार ने मंगलवार को बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग के एसपी ने उन्हें चिट्ठी भेजी थी। इस चिट्ठी में कांड संख्या 6/ 24, धारा 7 ए के तहत कार्रवाई करने की स्वीकृति मांगी गई थी। राजस्व उप निरीक्षक हल्का तीन अंचल रामगढ़ के अप्राथमिकी अभियुक्त अमित कुमार लोहरा एवं मांडू प्रखंड में वित्तीय अनियमितता मामले में निम्न वर्गीय लिपिक सह नाजिर मांडू प्रखंड मंजीत कुमार के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top