जोधपुर, 3 सितम्बर (Udaipur Kiran) । झंवर थाना क्षेत्र में एक दुकान से सोना चुराकर भागे कर्मचारी को पुलिस पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार करके लाई है। उसे कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लिया गया है।
थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि गत सात जुलाई को धवा निवासी मदनलाल सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि उसकी धवा में सोने-चांदी के जेवरात की दुकान है। दुकान में काम करने वाला कर्मचारी हुगली पश्चिम बंगाल निवासी एसके मफिजुल अली 174 ग्राम सोना व उनकी बाइक चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में टीम का गठन किया और पश्चिम बंगाल भेजा। वहां से टीम ने एसके मफिजुल अली को उसके गांव से गिरफ्तार किया और थाने लेकर आई है। आरोपी ने पूछताछ में दुकान से सोना चुराना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी को सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। उससे चोरी किए गए सोने व बाइक की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश