West Bengal

आईडीएस का परीक्षण करते समय दुर्घटना, हाथी के हमले में कर्मचारी की मौत

आईडीएस का परीक्षण करते कर्मचारी
हाथी के हमले में कर्मचारी की मौत

अलीपुरद्वार, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । रेलवे के अधीन काम करने वाली एक निजी कंपनी के कर्मचारी की कुनकी हाथी के पैरों से कुचलकर मौत हो गयी है।

मृत व्यक्ति का नाम संदीप चौधरी (55) है। वह उत्तर प्रदेश के नोएडा का रहने वाला था। वह एक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल थे।

दरअसल, ट्रेन की टक्कर से हाथियों की मौत को रोकने के लिए नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव अलीपुरद्वार जंक्शन पर अत्याधुनिक घुसपैठ पहचान प्रणाली (आईडीएस) का उद्घाटन करने आए थे। उपकरण का उद्घाटन करने के बाद चेतन कुमार श्रीवास्तव, अलीपुरद्वार डिवीजन के महाप्रबंधक अमरजीत गौतम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी डिवाइस के प्रदर्शन की प्रत्यक्ष जांच करने के लिए राजाभातखावा के मधुतला इलाके में पहुंचे।

इसीलिए चेकोबिट से जोनाकी और मुमताज़ नामक दो कुनकी हाथी लाया गया था। उस वक्त विस्टाडोम ट्रेन उस इलाके से होकर जंक्शन की ओर जा रही थी। ट्रेन का हॉर्न बजने पर लाइन के किनारे खड़ी कुनकी हाथी जोनाकी डर गई और घबरा कर कर्मचारी संदीप चौधरी पर हमला कर दिया। जिससे संदीप चौधरी की मौके पर मौत हो गई। अचानक हुई घटना से मौजूद रेलवे अधिकारी स्तब्ध रह गए। बाद में कर्मचारी का शव बरामद कर अस्पताल पहुंचाया गया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top