Uttrakhand

सिडकुल में क्रेन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत

हरिद्वार, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिडकुल क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। क्रेन चालक क्रेन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गया।

सिडकुल थाना प्रभारी मोहन भण्डारी ने बताया कि रोशनाबाद सिडकुल क्षेत्र में एक्साइड चौराहे के पास एक युवक क्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी का मूल निवासी रामटहल वर्मा के रूप में हुई। जो सिडकुल में अमन मेटल कम्पनी में काम करता था तथा फ्रेंड्स कॉलोनी में चौहान मार्केट के पास रहता था। सिडकुल थाना प्रभारी मोहन भण्डारी ने बताया कि क्रेन को कब्जे में ले लिया गया है और क्रेन मालिक की जानकारी ली जा रही है। जिसके बाद क्रेन चालक और मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top