Uttrakhand

सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्यशाला, रैंकिंग सुधारने पर जोर 

 (Udaipur Kiran) ।

गुप्तकाशी, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड शासन के नियोजन विभाग के निर्देशानुसार जिला कार्यालय सभागार में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) में जनपद की रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए सरकारी कर्मचारियों को जागरूक करना और लक्ष्य-आधारित प्रयासों के प्रति समर्पित करना था।कार्यशाला में राज्य स्तरीय विशेषज्ञ करुणाकर सिंह ने जनपद की प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जीरो हंगर, क्वालिटी एजुकेशन, सतत शहरी विकास और पुलिस विभाग से संबंधित संकेतकों में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई थी। इन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया गया।प्रधानमंत्री गति शक्ति पोर्टल के विशेषज्ञ ऐश्वर्या ने जीआईएस और पोर्टल के माध्यम से योजनाओं के समन्वय और कार्यान्वयन पर प्रस्तुति दी। उन्होंने पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की दक्षता और प्रभावशीलता बढ़ाने के तरीके पर विस्तार से जानकारी दी।कार्यशाला में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट ने बताया कि सतत विकास लक्ष्यों में जनपद की रैंकिंग वर्ष 2022-23 में आठवीं थी, जो अब 2023-24 में चौथे स्थान पर पहुँच गई है। उन्होंने इसे विभागों के समन्वित प्रयासों का परिणाम बताते हुए अधिकारियों से लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।विशेषज्ञों ने जीरो हंगर, क्वालिटी एजुकेशन, और सतत शहरी विकास जैसे क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया और इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए रणनीतियों को सुदृढ़ करने की बात की।कार्यशाला में मुख्य शिक्षाधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, जल निगम के अधिशासी अभियंता नवल कुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग की मीनल गुलाटी, लोनिवि के मनोज भट्ट, सेवायोजन अधिकारी सुशील चमोली, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, और खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बिपिन

Most Popular

To Top