
देहरादून, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज, राजपुर रोड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बेहतर शिक्षा और मेंटरशिप पर जोर दिया।
संस्थान के वाइस चेयरमैन इंदरजीत सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज महिलाएं अपने कार्यबल के आधार पर हर क्षेत्र में अलग पहचान बना रही हैं। वहीं, संस्थान के महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने बताया कि सरकारी संस्थानों के अलावा महिलाएं सेवा क्षेत्र, टेक्नोलॉजी, वित्त और मैन्युफैक्चरिंग में भी बेहतरीन कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर डॉ. ली ओबोरॉय, सरदार पर्वजीत सिंह ओबोरॉय, डॉ. करुणाकर झा, गरिमा कौशिक, रजनी शर्मा, मानुसी खत्री, लीना गर्ग, वैशाली गंगवाल, रजीना रावत, कॉलेज के सभी निदेशकगण, विभागाध्यक्ष, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
