ENTERTAINMENT

इमोशन्स से भरपूर फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ का नया गाना ‘इल्जाम’ रिलीज

इल्जाम

सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत एक अहम भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने गहरे और प्रभावशाली अभिनय के लिए जाने जाते हैं। साथ ही कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी इस थ्रिलर का हिस्सा हैं, जिससे फिल्म की स्टारकास्ट और भी दिलचस्प हो गई है।

पहले रिलीज हुए गाने ‘जादू के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘इल्जाम’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में सैफ का एक रहस्यमयी और करिश्माई अंदाज़ देखने को मिल रहा है, वहीं गाने की मेलोडी और बीट्स इसे दर्शकों के बीच काफी पसंदीदा बना रहे हैं। ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ एक हाई-ऑक्टेन क्राइम थ्रिलर मानी जा रही है, जिसमें चोरी, चालाकी और चौंकाने वाले ट्विस्ट की भरमार होगी।

गाना ‘इल्जाम’ दर्शकों के दिलों पर धीरे-धीरे अपनी पकड़ बना रहा है। इसे शानदार आवाज़ दी है विशाल मिश्रा और शिल्पा राव ने, जबकि इसके खूबसूरत बोल कुमार ने लिखे हैं। गाने में सैफ अली खान और निकिता दत्ता की केमिस्ट्री बेहद आकर्षक लग रही है रोमांस और रहस्य का बेहतरीन मेल। फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल की जोड़ी ने किया है, जो पहले भी थ्रिलर शैली में काम कर चुके हैं। वहीं, फिल्म का प्रोडक्शन सिद्धार्थ आनंद के बैनर तले हुआ है, जो एक्शन-थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। 25 अप्रैल से दर्शक इस बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर का आनंद नेटफ्लिक्स पर उठा सकेंगे।——————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top