RAJASTHAN

इंडिगो एयरलाइंस के विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

एयरपोर्ट

जयपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । यात्रा में सफर के दौरान यात्री की तबीयत बिगड़ने पर जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर इंडिगो एयरलाइंस विमान की इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई। विमान देहरादून से पुणे जा रहा था। मेडिकल इमरजेंसी की जानकारी पायलट ने जयपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। इसके बाद दोपहर लगभग दाे बजकर बीस मिनट पर प्लेन जयपुर के सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा।

एयरपोर्ट सूत्राें ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई – 402 ने अपने निर्धारित वक्त पर दोपहर लगभग बारह बजे देहरादून से पुणे के लिए उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद लगभग एक बजकर चालीस मिनट के आसपास फ्लाइट में मौजूद एक यात्री को घबराहट महसूस होने लगी। इसके बाद फ्लाइट में मौजूद स्टाफ ने यात्री को प्राथमिक उपचार दिया। लेकिन जब इसके बाद भी यात्री की तबीयत ठीक नहीं हुई। तो पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से संपर्क कर जयपुर में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दोपहर लगभग 2 बजकर 20 मिनट के आसपास जयपुर में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इसके बाद बीमार यात्री को निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां फिलहाल उसका उपचार जारी है। वहीं कुछ ही देर बाद जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई – 402 ने एक बात फिर से पुणे के लिए उड़ान भरी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top