Uttrakhand

केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, घबराए यात्री 

केदारनाथ धाम व हेलीकॉप्टर।

– केदारनाथ हेलीपैड पर उतरते समय अचानक हेलीकॉप्टर से निकलने लगा धुआं

– सभी यात्री सुरक्षित, कोई नुकसान नहीं, तकनीकी टीम हेलीकॉप्टर की कर रही जांच

देहरादून, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरसी से केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर में मंगलवार की शाम तकनीकी खराबी आने के बाद आपात लैंडिंग कराई गई। केदारनाथ हेलीपैड पर उतरते समय हेलीकॉप्टर से धुआं निकलता देखकर यात्री घबरा गए। सुरक्षित आपात लैंडिंग के बाद हेलीकाॅप्टर सवार तीर्थयात्रियों ने राहत महसूस की।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग नंदन सिंह रजवार ने मंगलवार को बताया कि हिमालयन कंपनी का हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर सिरसी से केदारनाथ धाम जा रहा था। हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम के करीब पहुंच चुका था तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई और तेज धुआं निकलने

लगा। स्थिति को संभालते हुए तत्काल केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

जिला पर्यटन अधिकारी व हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12ः05 बजे के करीब हिमालयन कंपनी के हेली में तकनीकी खराबी आने के कारण केदारनाथ हेलीपैड पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। तकनीकी टीम हेलीकाॅप्टर की तकनीकी जांच कर रही है। हिमालयन कंपनी की सेवा शीघ्र सुचारू की जाएगी। इस तकनीकी खराबी के कारण किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top