HEADLINES

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया एक्सनप्रेस विमान का प्रतिकात्मिक चित्र

तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली, 04 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran) । एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्‍या (IX- 549) को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस विमान में सवार सभी 148 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं, जिन्‍हें नीचे उतार लिया गया है। इनमें से किसी को चोट नहीं आई है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि तिरुवनंतपुरम से मस्कट जा रहे इस विमान में 148 यात्री सवार थे। इस विमान के उड़ान भरने के बाद धुआं निकलने लगा था, जिसके बाद इसकी आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इनकी आगे की यात्रा के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है।

उल्‍लेखनीय है कि विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस एक कम लागत वाली एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। वर्तमान में इसका मुख्यालय गुड़गांव में स्थित है। यह भारत, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में 45 गंतव्यों के लिए हर हफ्ते 2000 से अधिक उड़ानें संचालित करती है।

———–

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top