ENTERTAINMENT

एलिप्सिस इंटरटेनमेंट की अगली फिल्म दर्शाएगी वित्तीय इतिहास के सबसे गंभीर बैंक घोटाले को

At

‘दो और दो प्यार’ और ‘शर्माजी की बेटी’ के बाद एलिप्सिस एंटरटेनमेंट 1971 के वित्तीय घोटालों पर आधारित एक फिल्म पर काम कर रहा है। फिल्म की कहानी दिल्ली में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा से कथित तौर पर बड़ी दलाली करने वाले डबल एजेंट रुस्तम नागावाला पर आधारित होगी।

यह फिल्म भारत के वित्तीय इतिहास के सबसे गंभीर घोटालों को बहुत ही गहराई से दर्शाएगी। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने इसकी जांच की थी, जिसका नेतृत्व चाणक्य पुरी के हरि देव कौशल ने किया था। हरि देव पुलिस टीम के ग्रुप से थे, जिनका 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उन्हें प्यार से पंडितजी बुलाया जाता था, लेकिन उन्होंने पुलिस इतिहास में कई परम्पराएं तोड़ीं।

हरि देव कौशल के रोल के लिए गेस्ट कलाकार के चयन का काम चल रहा है। फिल्म में कलाकारों की एक टीम है, जो इस केस से जुड़े कई साथियों का रोल सटीकता के साथ पेश करती है।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम

Most Popular

To Top