
हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस ने एलीवेटर पिच 7.0 का आयोजन किया
हिसार, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) के मार्केटिंग क्लब की ओर से विश्वविद्यालय परिसर
में अपनी वार्षिक बिक्री पिच प्रतियोगिता ‘एलीवेटर पिच 7.0’ के सातवें संस्करण का आयोजन
किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्ट्रीम से 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और
अपने बिक्री कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सीमित समय सीमा
में अपने उत्पाद या सेवाएं प्रस्तुत की, जिसमें उनके मार्केटिंग कौशल, बाजार की समझ
और संचार क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के विकास
और प्रबंधन शिक्षा मंच पर अपनी पहचान बनाने के तरीके पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने
कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल विद्यार्थियों के कौशल को बढ़ाते हैं बल्कि उन्हें व्यवसाय
के क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार भी करते हैं। प्रतिभागियों
के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने वाले निर्णायक मंडल में कमल कांत खत्री, प्रबंधक, सीई
बिजनेस – सैमसंग, प्रो. दलबीर सिंह और डॉ. कोमल ढांडा शामिल थे।
निर्णायकों ने विद्यार्थियों
के प्रदर्शन का मूल्यांकन उनकी बिक्री रणनीतियों, प्रस्तुति कौशल और बाजार की समझ के
आधार पर किया। एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने कार्यक्रम को संबोधित करते
हुए कहा कि बिक्री एक महत्वपूर्ण कौशल है जो प्रत्येक प्रबंधन विद्यार्थीके पास होना चाहिए। यह वास्तव में एक व्यक्ति को
पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में दूसरों को समझाने में मदद करता है।
कार्यक्रम के समापन पर प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, प्रो. कर्मपाल नरवाल और
कमल कांत खत्री ने प्रतिभागियों और विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। उन्होंने भविष्य
की तैयारियों, वर्तमान बाजार स्थितियों और प्रतिस्पर्धी बिक्री और विपणन कौशल के विकास
के बारे में प्रेरक अंतर्दृष्टि सांझा की। मार्केटिंग क्लब मार्कोस के समन्वयक डॉ.
मणि श्रेष्ठ ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाई। तीन विजेताओं ने अपनी प्रभावशाली बिक्री प्रस्तुति से निर्णायकों को
प्रभावित किया। कार्यक्रम में यशिका, सिया व कल्पना को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय
स्थान मिला।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
