गोलाघाट (असम), 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि काजीरंगा में एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर का महत्व हमारे लिए बहुत अधिक है। विशेष रूप से बाढ़ के दौरान वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है। इससे संबंधित प्रस्ताव जल्द ही अंतिम अनुमोदन के लिए कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री बुधवार को काजीरंगा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के समय में काजीरंगा के वन्य प्राणी सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ चले जाते हैं। वहीं दूसरी ओर, बाढ़ के कारण वन्य प्राणियों का व्यापक नुकसान होता है। एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से वन्य प्राणियों की सुरक्षा हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि इससे संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा पूरी कर ली गई है। एलाइनमेंट का काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 4 से 5 महीने के अंदर इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश