गुवाहाटी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले कुछ दिनों से कामाख्या धाम स्थित नीलाचल पहाड़ में हाथियों के आतंक से स्थानीय निवासी भयभीत हैं। हाथी को भोजन की तलाश में पहाड़ के विभिन्न इलाकों में घूमते देखा गया, जिससे पहाड़ के निवासियों में दहशत फैल गई हैं।
कुछ दिन पहले आधी रात में हाथी ब्रह्मपुत्र नद में तैरकर किनारे आया था। पहाड़ी इलाके के निवासियों का अनुमान है कि हाथी ब्रह्मपुत्र नद के पास श्मशान घाट के पास काली मंदिर से गुजरते हुए नीलाचल पहाड़ियों में प्रवेश कर गया।
पिछले कुछ दिनों से वन विभाग के कर्मी हाथी को पहाड़ से पांडू कामाख्या कॉलोनी, कामाख्या मंदिर के पगडंडी रास्ते से लाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वे असफल रहे।
वन विभाग के कर्मियों ने हाथी को पकड़ नहीं सके हैं। हाथी पहाड़ी से नीचे ब्रह्मपुत्र नद की ओर चला गया।
मंगलवार को फिर से हाथी को श्री श्री विजय कृष्ण आश्रम तथा उमाचल यौगिक आश्रम में देखा गया, हाथी ने आश्रम के घरों और पौधों को नष्ट कर दिया। इससे आश्रम में भक्तों में भगदड़ मच गई।
आश्रमवासियों ने सरकार से हाथी को शीघ्र पकड़ने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर / अरविन्द राय