West Bengal

रिहायशी इलाके में  हाथी का तांडव,  सात घर  क्षतिग्रस्त

हाथी ने सात घरों को किया ध्वस्त

अलीपुरद्वार, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के चाय बागानों में हाथियों का हमला लगातार जारी है। गुरुवार की देर रात फिर एक दंतैल हाथी ने फालाकाटा ब्लॉक के तासटी चाय बागान के बड़ा लाइन पर धावा बोल दिया। हमले में सात घर ध्वस्त हो गया। इसमें स्थानीय निवासी सुशीला उरांव और बबलू भूमिज का घर हाथी ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जबकि पांच घरों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। हाथी के हमले में स्थानीय लोग बाल-बाल बच गए। इसके अलावे हाथी ने घर में रखे गए आटा और चावल को भी नष्ट कर दिया। हाथियों के हमले से स्थानीय लोग दहशत में हैं। लोगों ने वन विभाग से हाथियों के हमले को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top