Chhattisgarh

किसान रामबक्स द्वारा लगाए करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से हुई थी हाथी की मौत ,गिरफ्तार  

मृत हाथी के मामले में गिरफ्तार किसान रामबक्स

बलरामपुर /रायपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले में सोमवार को धान के खेत में मृत अवस्था में मिले नर हाथी के मामले में किसान रामबक्स (35 वर्ष ) को गिरफ्तार कर लिया गया है।पूछताछ में वन अधिकारियों को किसान ने बताया कि हाईवोल्टेज बिजली तार में उसने कलच वायर को जोड़ दिया था। इसी करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से हाथी की मौत हो गई थी।

सरगुजा के मुख्य वन संरक्षक वी माथेश्वरन ने बताया है कि बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मुरका गांव में धान के खेत में एक वयस्क हाथी का शव मिला था ।जब उसके शव का निरीक्षण किया गया तो उसके बिजली करंट से मौत की पुष्टि हुई।बताया गया है कि रविवार काे बलरामपुर रेंज के कक्ष क्रमांक पी 3492 में जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा था, जिसकी निगरानी लगातार वन विभाग की टीम कर रही थी। अचानक रात में करीब एक बजे हाथी दल से 1 हाथी के बिछड़ने की जानकारी मिली। वन मंडल अधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम तत्काल हाथी की तलाश में जुट गई ।सोमवार सुबह करीब 7 बजे हाथी मृत अवस्था मे जंगल के किनारे स्थित धान के खेत में मिला।आसपास छानबीन और पूछताछ करने पर पता चला कि एक दिन पहले ही नौ हाथियों ने किसान रामबक्स के धान के खेत में विचरण किया था। रामबक्स ने हाथियों से फसल सुरक्षा के लिए कलच वायर को जोड़कर धान के खेत में बिछा दिया था। उसके संपर्क में आने से हाथी की मौत हो गई।

किसान रामबक्स पिता बाबूलाल गोड़ निवासी मुरका को साेमवार शाम काे ही गिरफ्तार कर लिया गया।उसने स्वीकार किया है कि उसने अपने खेत घटनास्थल से तार को सुबह ही हटा दिया था। तार को उसके घर से जब्त किया गया। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधान के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। सीसीएफ सरगुजा माथेश्वरण बी, सीएफ वन्यप्राणी के.आर.बढ़ई, उप निदेशक एलिफ़ेंट रिज़र्व श्रीनिवास तनेटी डीएफओ अशोक तिवारी बलरामपुर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में पशु चिकित्सक की टीम द्वारा जंगली हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराकर सोमवार शाम अंतिम संस्कार किया गया।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top