Jharkhand

लातेहार में हाथी का बच्चा कुएं में गिरा ,5 घंटे बाद निकाला गया

elephant

लातेहार, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मारंगलोइया गांव में झुंड से भटक कर एक हाथी का बच्चा शनिवार की रात कुएं में गिर गया। लगभग पांच घंटे तक कड़ी मेहनत के बाद हाथी के बच्चे को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला जा सका।

इस संबंध में लातेहार वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल ने रविवार को बताया कि रात में सूचना मिली कि हाथी का एक बच्चा ग्रामीणों के खेत में बनाए गए एक कुएं में गिर गया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी के माध्यम से कुएं के एक भाग के बगल में गड्ढा कर रास्ता बनाया। लगभग पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हाथी के बच्चे को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया।

इधर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से हाथियों का झुंड गांव के आसपास जमा हुआ है । शनिवार की देर रात अचानक एक हाथी का बच्चा कुएं में जा गिरा। ग्रामीणों ने अपने स्तर से हाथी को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया ।परंतु जब ग्रामीण सफल नहीं हुई तो वन विभाग को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के जरिये गांव के आसपास पिछले कई दिनों से तबाही मचाई गई है। शनिवार की सुबह हाथियों ने एक महिला को घायल कर दिया था। इलाज के लिए रांची जाने के दौरान महिला की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग किया कि हाथियों को गांव से दूर भगाया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top