West Bengal

सिलीगुड़ी में हाथी जागरूकता मेले का आयोजन

सिलीगुड़ी में हाथी जागरूकता मेले का आयोजन

सिलीगुड़ी, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । किसी के साथ अच्छे संबंध बनाने में पहला कदम उन्हें ठीक से जानना है। फिर सारी गलतफहमियां या झगड़े – कुछ भी कहें, धीरे-धीरे सुलझ जाते हैं। जिसमें इंसानों और हाथियों के बीच संघर्ष लंबे समय से चला आ रहा है। ‘द जंबो ट्रूप्स’ नामक एक स्वयंसेवी संस्था वन्य जीवों से दोस्ती कायम करने के उद्देश्य से हाथी जागरूकता मेले का आयोजन करने जा रही है। स्वयंसेवी संस्था के इस पहल में कर्सियांग वन विभाग ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। तीन दिवसीय इस मेले का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक बागडोगरा वन रेंज परिसर में किया जायेगा।

वनकर्मी श्रेष्ठ तालुकदार ने कहा कि ‘सर्दियों के दौरान रिहायशी इलाके में हाथियों का आवागमन बढ़ जाता है। हाथी कृषि भूमि को नुकसान पहुंचाते हैं। उत्तर बंगाल के जंगली इलाकों में किसानों को हमेशा गजराजों की चिंता सताती रहती है। बागडोगरा मेले में उन्हें इस बात से अवगत कराया जाएगा कि किस तरह की फसलों पर हाथियों के हमले की संभावना कम होती है।

वहीं, मेले के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण का पाठ पढ़ाया जाएगा। मेले में वन विभाग के अंतर्गत निर्मित शहद, चायपत्ती, हस्तशिल्प आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। छात्रों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता, आम जनता के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता के अलावा विभिन्न खेल भी शामिल है। जबकि किसानों से उपज की सीधी खरीद के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।

आयोजक संस्था के सदस्य रिकज्योति सिंह राय के कहा कि हम कई वर्षों से हाथियों के लिए कर्सियांग वन विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पहली बार हाथी जागरूकता मेले का आयोजन किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top