Haryana

जींद के खरेंटी में मीटर उखाडऩे गए बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट

थाने में शिकायत देने जाते हुए बिजली कर्मचारी।

जींद, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के खरेंटी गांव में बिजली के बिल नही भरने पर टीम मीटर उखाडऩे गई थी। उपभोक्ता और उसके परिजनों ने बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की। बिजली कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गुरूवार को बिजली निगम की टीम खरेंटी गांव में बकाया बिलों की राशि को जमा करवाने और डिफाल्टर उपभोक्ताओं के मीटर उतारने के लिए राकेश एएफएम के नेतृत्व में एक टीम जिसमें संजय एएफएम, रमेश लाइनमैन,ए बलजीत लाइनमैन, राजबीर लाइनमैन, सुरेश सहायक लाइनमैन गए थे। जिस समय बिजली निगम की टीम बिशनदास के घर के बिजली बिल की बकाया राशि लगभग 137877 रुपये नही भरने के कारण मीटर उतारा गया था लेकिन जब यह टीम जाने लगी तो वहां पर बिशनदास का बेटा अशोक उर्फ नन्हा, बिशनदास ने बिजली टीम का रास्ता रोक लिया और मीटर को छीनने की कोशिश की।

जब बिजली निगम की टीम ने इन लोगों को समझाने की कोशिश की तो वे छीना झपटी पर उतर आए और टीम को गाली गलौज करने लगे। इन लोगों रमेश लाइनमैन के साथ मारपीट की। वीडियो बना रहे कर्मचारी से मोबाइल छीनने को कोशिश की। आरोपितों ने बिजली कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बिजली निगम जुलाना के एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि निगम द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं द्वारा बिल नही भरने पर मीटर उखाडऩे का अभियान चलाया हुआ है। खरेंटी गांव में कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। जुलाना थाना प्रभारी जगदीश राम ने बताया कि खरेंटी गांव में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top