Haryana

हिसार : निजीकरण के खिलाफ गेट मीटिंग करके गरजे बिजली कर्मचारी

गेट मीटिंग के दौरान रोष प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी।

चंडीगढ़ बिजली विभाग और यूपी के आगरा व वाराणसी डिस्कॉम को निजी हाथों में

सौंपने का विरोध

हिसार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज

एंड इंजीनियर और चंडीगढ़ में आयोजित आक्रोश जनसभा में घोषित निर्णय अनुसार चंडीगढ़

बिजली विभाग और यूपी के आगरा व वाराणसी डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ

मंगलवार को देशभर में रोष प्रदर्शन किए गए। इसी कड़ी में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन

वर्कर यूनियन की सिटी हिसार, मॉडल टाउन, सिविल लाइन और टीएस सब यूनिट ने निजीकरण के

इस फैसले के विरोध में गेट मीटिंग कर रोष प्रकट किया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट

कैशियर परमजीत सैनी व जोगिंदर पूनिया ने किया तथा संचालन सचिव अंकित पुनिया व जयकुमार

ने किया।

गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला, सचिव अनिल वर्मा,

केंद्रीय कमेटी के सदस्य अशोक सैनी व दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि बिजली विभाग के निजीकरण

की प्रक्रिया में कई गलतियां की गई हैं। इसलिए इसे रद्द कर देना चाहिए। उन्होंने आरोप

लगाया है कि एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (ईईडीएल) के पास मई

2022 की ऑडिटर रिपोर्ट के मुताबिक कोई संपत्ति, संयंत्र और उपकरण नहीं हैं। किसी भी

खराबी या बिजली में व्यवधान की स्थिति में कंपनी यूटी चंडीगढ़ में बिजली आपूर्ति बनाए

रखने में

पूरी तरह से विफल हो जाएगी। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ बिजली विभाग पिछले कई

वर्षों से मुनाफा कमा रहा है और हर साल इसमें बढ़ोतरी हो रही है। इसके बावजूद बिना

किसी आधार के निजीकरण कर संकट पैदा किया गया है। यूनियन नेताओं ने कहा कि जिस दिन कंपनी

काम को टेकओवर करेगी, उसी दिन हरियाणा के बिजली कर्मी चंडीगढ़ के बिजली कर्मचारियों

के समर्थन में काम का बहिष्कार कर सडक़ पर उतरेंगे। उन्होंने जारी एलओआई रद्द करने की

मांग करते हुए कहा गया कि कंपनी को बिजली वितरण का कोई एक्सपीरियंस नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने निजीकरण के इस फैसले को वापस नहीं लिया तो आने

वाले समय में और बड़ा आंदोलन करने के लिए यूनियन मजबूर होगी। गेट मीटिंग में त्रिलोक

शर्मा, सुभाष लाम्बा, रमेश गोयत, प्रताप, प्रदीप शर्मा, राकेश जांगड़ा, कुलदीप दलाल

सहित काफी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top