Uttar Pradesh

कुशीनगर पर्यटन स्थल की बिजली व्यवस्था ध्वस्त, ब्लास्ट किया फीडर

बिजली कटौती

कुशीनगर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थली कुशीनगर की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। सोमवार की रात में सबस्टेशन का फीडर ब्लास्ट कर गया। आपूर्ति ठप हो गई। उमस व गर्मी के बीच लोगों की रात बेचैनी में कटी। सुबह भी आपूर्ति न होने से लोगों को पेयजल सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। एक सप्ताह से आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। ।

14 घंटे से भी अधिक विद्युत नहीं मिलने से तहसील फीडर के पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं को समस्या से जूझना पड़ रहा है। शाम को ही सपहां रोड, शक्तिनगर, भलुही मदारी पट्टी, पडरौना मार्ग पर फाल्ट के कारण ब्रेक डाउन हो गया। जैसे-तैसे मरम्मत कर रात 12 बजे सप्लाई भी गई तो 10 मिनट बाद फीडर ही दग गया। इसके बाद पूरे नगर में सप्लाई ठप हो गई। उमस और बेचैनी के कारण लोग सड़कों पर आ गए। कुछ लोग हाइडिल पहुंचे तो पता चला कि फीडर जल गया है। उसी समय विभागीय अधिकारियों ने किसी को गोरखपुर भेजा। वहां से सामान मंगाकर मंगलवार की सुबह से मरम्मत कार्य शुरू हुआ तो दिन के 12 बजे रुक-रुक कर वार्डों में सप्लाई चालू की गई। यही हाल ग्रामीण क्षेत्र में भी है। विद्युत कटौती और लो वोल्टेज से हाहाकार मचा हुआ है।

तीखी धूप ऊपर से उमस भरी गर्मी में दिन बिता रहे लोगों को अनियमित बिजली आपूर्ति व कटौती बेहाल कर दे रही है। विशेषकर बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अनिद्रा के शिकार लोग उल्टी, बेचैनी, सिर दर्द जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। नवजात शिशु और बालकों के रोने-चीखने से अभिभावक परेशान हैं। हालत यह है कि अब ग्रामीणों का धैर्य भी टूट रहा है। फाजिलनगर में तो लोगों ने विद्युत अधिकारियों का घेराव भी किया है। अवर अभियंता प्रसून श्रीवास्तव ने बताया कि अत्यधिक लोड अचानक पड़ने के कारण फीडर ब्लास्ट हो गया है। इस कारण विद्युत सप्लाई बाधित हुई है। मरम्मत कर फीडर पुन: चालू कर दिया गया है। कोशिश की जा रही है कि जनता को निर्बाध विद्युत सप्लाई की जाए।

(Udaipur Kiran) / गोपाल गुप्ता / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top