

बलरामपुर/सूरजपुर, 6 मई (Udaipur Kiran) । सुशासन तिहार के अंतर्गत कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में जिले में जनता की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक चार मई को अचानक आई तेज आंधी, बारिश और लाइटनिंग के साथ चक्रवाती तूफान के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा को आज मंगलवार को पुनः बहाल कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि, इस तूफान ने जिले के भैयाथान क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा के कारण 33/11 केवी उपकेंद्र भैयाथान को गंभीर क्षति पहुंची, जिससे भैयाथान, ओडगी, बसदेई, कलवा और कृष्णनगर क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
तूफान के दौरान 100 सीटर कस्तूरबा कन्या छात्रावास का शेड स्ट्रक्चर उड़ गया और बिजली विभाग कार्यालय के लिए लगे सेप सिस्टम के दो टावर टूट गए। इसके साथ ही 11 केवी बस बार भी क्षतिग्रस्त हो गया।
तूफान के कारण 11 केवी केवरा फीडर की डीपी संरचना पूरी तरह से नष्ट हो गई, 11 केवी जमडी फीडर ब्रेकर की एक पोल टूट गई, जिससे प्रोटेक्शन सिस्टम प्रभावित हुआ, कार्यालय कार्य हेतु लगे दो सेप सिस्टम के टावर पूरी तरह ध्वस्त हो गए, कई स्थानों पर पेड़ गिरने से 11 केवी और एलटी लाइन के कंडक्टर टूट गए, प्रभावित 11 केवी बस-बार में फंसे स्ट्रक्चर को सावधानीपूर्वक छोटे टुकड़ों में काटकर हटाया गया। इस बीच, 33 केवी भैयाथान फीडर भी ब्रेकडाउन हो गया था, जिसे सुधार कार्य के बाद आज पुनः चालू कर दिया गया।
वहीं आज उपकेंद्र भैयाथान से जुड़ी सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। 11 केवी केवरा फीडर की सप्लाई को 11 केवी जमडी फीडर से जोड़कर रात करीब 12 बजे चालू कर दिया गया। बेमौसम बारिश और चक्रवाती तूफान की विषम परिस्थितियों के बावजूद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने तत्परता और समर्पण के साथ विद्युत आपूर्ति बहाल कर ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत जनता को राहत पहुंचाई।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
