Haryana

गुरुग्राम एवं फरीदाबाद की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा: विपिन गुप्ता 

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम में बिजली अधिकारियों की बैठक लेते डीएचबीवीएन के निदेशक (ऑपरेशन) विपिन गुप्ता।

-डीएचबीवीएन और एचवीपीएन के अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक

गुरुग्राम, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्तापूर्वक बिजली आपूर्ति करने के प्रयास जारी हैं। इसके लिए संसाधनों को और अधिक मजबूत करने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के गुरुग्राम एवं फरीदाबाद के अधिकारियों की बुधवार को बैठक हुई।

आगामी गर्मियों में बिजली की मांग के मध्य नजर हुई इस बैठक में डीएचबीवीएन के निदेशक (ऑपरेशन) विपिन गुप्ता ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने में बेहतर सुधार किए जाएं। उन्होंने ओवरलोडेड चल रहे पावर हाउस की क्षमता का आंकलन किया और भविष्य की मांग के अनुरूप सब स्टेशनों में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत है वहां पर पावर हाउस संसाधनों में वृद्धि की जाए। नए पावर हाउस बनाने और पुराने की क्षमता में बढ़ोतरी करने पर विचार-विमर्श किया।

एचवीपीएन अधिकारियों ने बताया कि बादशाहपुर, दौलताबाद, सेक्टर-46 और सेक्टर-2 आईएमटी मानेसर के पावर हाउस की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। फरीदाबाद में ए-4, हैदराबाद, भोपानी और पाली पावर हाउस की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इससे गुरुग्राम और फरीदाबाद क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। जिससे निश्चित रूप से बिजली प्रणाली पर ओवरलोडिंग पर काबू पाया जा सकेगा और विशेष रूप से गर्मियों के मौसम में लोड शेडिंग से बचा जा सकेगा।

इस बैठक में डीएचबीवीएन के मुख्य अभियंता वीके अग्रवाल, एचवीपीएन के मुख्य अभियंता अनिल यादव, एस ई प्लानिंग संदीप यादव, गुरुग्राम के एस ई बीके राघव, फरीदाबाद के एसई अतुल अग्रवाल, गुरुग्राम ऑपरेशन सर्कल-1 के एसई श्यामबीर सैनी, गुरुग्राम ऑपरेशन सर्कल 2 के एस ई पीके चौहान, फरीदाबाद ऑपरेशन के एसई जितेंद्र ढुल, एचवीपीएन ट्रांसमिशन सिस्टम के कार्यकारी अभियंता अनिल मलिक और मानेसर के अमित कंबोज, सब अर्बन के विकास यादव, ग्रेटर फरीदाबाद के पंकज पवार आदि शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top