नाहन, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के गिरि पॉवर प्रोजेक्ट में बिजली उत्पादन इस समय घटकर महज 10 मेगावाट रह गया है, जबकि इस परियोजना की कुल क्षमता 60 मेगावाट है। मौजूदा समय में केवल एक टरबाइन के सहारे बिजली उत्पादन हो रहा है। गिरि नदी के जलस्तर में गिरावट के कारण पावर हाउस की उत्पादन क्षमता पर सीधा असर पड़ा है।
गिरि नदी में पानी की कमी के कारण पावर हाउस की क्षमता 50 मेगावाट से घटकर 10 मेगावाट पर आ गई है। पावर हाउस में पुरानी मशीनरी की वजह से पीक सीजन के दौरान उत्पादन लगभग 50 मेगावाट रहता है, लेकिन इस समय एक टरबाइन ही काम कर रही है, जबकि दूसरी टरबाइन मेंटेनेंस पर है। हालांकि, बिजली बोर्ड का जनरेशन विभाग इसे नुकसान की श्रेणी में नहीं मानता।
सर्दियों के मौसम में बिजली की खपत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए बिजली बोर्ड बाहरी राज्यों से ग्रिड के जरिए अतिरिक्त बिजली प्राप्त कर रहा है। सिरमौर जिले में प्रतिदिन 200 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है जिसे उत्तराखंड के खोदरी माजरी और पंजाब जैसे राज्यों से पूरा किया जा रहा है।
अधीक्षण अभियंता जनरेशन ई. आरएस ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में गिरि पॉवर प्रोजेक्ट में उत्पादन का घटना किसी प्रकार के नुकसान के रूप में नहीं गिना जा सकता है। पीक सीजन के दौरान उत्पादन बढ़ने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर