Uttrakhand

उत्तराखंड के दो शहरों में कूड़े से बनने लगी है बिजली

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

-वेस्ट टू एनर्जी मॉडल के तहत शहरों में पैदा होने वाले कूड़े से बनने लगी है बिजली और खाद

देहरादून, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । कूड़े से बिजली और खाद उत्पादन से नई राह दिखाई देने लगी है। इसी क्रम में शहरी विकास विभाग के अधीन रुद्रपुर निगम और मसूरी पालिका ने वेस्ट टू एनर्जी पॉलिसी के तहत कूड़े के ढेर से बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है। राज्य के दाे शहराें में कूड़े से बिजली पैदा हाे रही है।

दरअसल, शहरों में कूड़ा प्रबंधन अपने आप में एक चुनौती है। बढ़ते आबादी से शहरों में कूड़ा निस्तारण की समस्या दिनों-दिन बढ़ रही है। कूड़े की समस्या से निपटनें के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विभागों को इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाते हुए विकास की योजना बनाने को कहा है।इसी क्रम में शहरी विकास विभाग के अधीन रुद्रपुर नगर निगम और मसूरी नगर पालिका ने वेस्ट टू एनर्जी पॉलिसी के तहत कूड़े के ढेर से बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है। रुद्रपुर नगर निगम ने तो इसके जरिए वर्षों पुराने कूड़े के ढेर का भी निस्तारण कर दिया है।मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि सरकार पहले दिन से ही इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाने पर जोर दे रही है। ग्रीन इकोनॉमी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में निकायों में कूड़े से बिजली पैदा की जा रही है। इसके लिए वेस्ट टू एनर्जी पॉलिसी भी तैयार की गई है। हम हर हाल में उत्तराखंड के पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रुद्रपुर नगर निगम40 वार्ड वाले रुद्रपुर नगर निगम से प्रतिदिन 105 से 118 मीट्रिक टन कूड़ा पैदा होता है। पहले बड़ी संख्या में कूड़ा डम्पिंग साइट पर बिना निस्तारण के ही लंबे समय तक पड़ा रहता था। इसके लिए नगर निगम ने नवंबर 2022 में पीपीपी मॉडल के तहत वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पर काम प्रारंभ किया। जो अब बिजली के साथ ही जैविक खाद भी उत्पादन करने लगा है। इस प्लांट की क्षमता 50 टन प्रतिदिन कूड़ा निस्तारण की है, वर्तमान में यह प्लांट अभी 30 टन कूड़ा प्रतिदिन इस्तेमाल कर पा रहा है। जिससे अभी रोजाना छह किलोवॉट बिजली के साथ ही कल्याणी नाम से जैविक खाद भी बन रही है।

मसूरी नगर पालिकामसूरी नगर पालिका ने भी इसी साल मई से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से उत्पादन शुरू कर दिया है। पीपीपी मोड के इस प्लांट की क्षमता प्रतिदिन आठ टन प्रतिदिन कूड़ा निस्तारण की है, इस कूड़े से नगर पालिका बायो गैस पैदा करती है, साथ ही जैविक खाद का भी उत्पादन किया जा रहा है। इससे मसूरी जैसे पयर्टक स्थल पर कूड़े की समस्या का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण संभव हो पाया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top