Uttar Pradesh

विद्युत विभाग की  निकाली अर्थी यात्रा,जताया विरोध

विद्युत विभाग की अर्थी यात्रा निकालते क्षेत्रवासी

– पिछले चार दिनों से ठप है विद्युत आपूर्ति, गणेश पंडालों में अंधेरा

झांसी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीते करीब 40 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते व उसके पूर्व से बरुआसागर नगर सहित आसपास के इलाकों में आये दिन विद्युत आपूर्ति ठप हाे रही है। इस बीच जनता विद्युत आपूर्ति में लापरवाह विद्युत कर्मचारियों की बुद्धि को ठिकाने लगाने के लिए गुरुवार काे सड़क पर निकल आई। क्षेत्रवासियाें ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए विद्युत विभाग की अर्थी निकाल कर विरोध प्रर्दशन किया।

नगर में जगह-जगह पंडालों में गणेशोत्सव मनाये जाने के एवं जैन समाज के दशलक्षण महापर्व के बावजूद विगत तीन-चार दिन से विद्युत आपूर्ति के लगातार ठप रहने से परेशान व्यापारियों, श्रद्धालुओं, नगरवासियों ने हिंदूवादी नेता मनोज शर्मा के नेतृत्व में विद्युत विभाग की अर्थी निकाली। अर्थी यात्रा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करती हुई चौक बाजार पहुंची। यहां अर्थी का दाह संस्कार किया गया। इस दौरान लोग विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में लम्बे समय से विद्युत आपूर्ति गायब रहने से पेयजल तो बाधित हो रही हैं, वहीं विद्युत संचालित होने वाले टीवी, कम्प्यूटर, मोबाईल, मशीनें आदि उपकरण ठप होने से शोपीस बन गए हैं। जिससे घरों सहित कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, दुकानों आदि में कार्य बंद हो गये हैं। लोग हाथ पर हाथ रखकर बिजली विभाग को कोस रहे हैं। लेकिन विभाग के निकम्मे अधिकारी जनसमस्या के समाधान करने में असफल हो रहे हैं। विद्युत आपूर्ति बंद रहने से पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। पेयजल आपूर्ति नहीं होने से वर्षा का पानी सहित प्रदूषित पानी पीने के लिए लोग मजबूर हो रहे हैं। जिससे संक्रमण बीमारियों ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिये हैं। जिसकी चपेट में आकर लोग बीमार हो कर चिकित्सकाें की चौखट पर पहुंच रहे हैं।

इस सम्बन्ध में जेई रजनीश कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश एवं 40 किलोमीटर लम्बी लाइन है। विद्युत लाइन के बीच-बीच में पेड़ भी हैं लेकिन ऐसे मौसम में भी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। जहां फाल्ट हैं वहां भी देख रहे हैं। बारिश होने से परेशानी भी आ रही हैं। जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था सुचारू कराने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अर्थी यात्रा में आनंद सोनी व्यापार मंडल अध्यक्ष, मनोज शर्मा शिवसेना जिला प्रमुख, धनवीर सरदार, लखन प्रजापति, पुष्पेंद्र झा, राहुल खंगार, भानु शर्मा, अजय जतारिया, राहुल साहू, निहाल साहू, राहुल सैनी, प्रवीण राय आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top