RAJASTHAN

सूरतगढ-जैतसर 33 केवी लाईन को विद्युत विभाग ने किया सुचारू

डिस्काम

श्रीगंगानगर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के पदमपुर, सूरतगढ, बीरमाना क्षेत्र में 12 जुलाई को आंधी और तूफान की वजह से विद्युत तंत्र को नुकसान हुआ है। बिजली विभाग ने शनिवार को सूरतगढ-जैतसर 33 केवी लाईन को सुचारू कर दिया गया।

जोधपुर डिस्कॉम एसई लाभ सिंह मान ने बताया कि तूफान के कारण 350 से अधिक विद्युत पोल टूटने, सूरतगढ-जैतसर 33 केवी लाईन और पदमपुर-जीवनदेसर 33 केवी विद्युत लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शनिवार को सूरतगढ-जैतसर 33 केवी लाईन को सुचारू कर दिया गया। गया। सूरतगढ ग्रामीण क्षेत्र की 11 केवी की लाईन को 85 प्रतिशत सुचारू कर दिया गया है। शेष जल्द सुचारू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सूरतगढ ग्रामीण क्षेत्र में तूफान से सर्वाधित नुकसान हुआ है। पदमपुर क्षेत्र में 33 केवी लाईन सुचारू कर दी गई है और लगभग 98 प्रतिशत विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। घमूडवाली, बींझबायला के कुछ दूर-दराज घरों एवं कृषि कनेक्शनों की विद्युत सप्लाई सुचारू की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / इंदु

Most Popular

To Top