-पुलिस ने त्वतरित कारवाई करते हुए तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,28 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक युवक के सिर में गोली लगी शव बरामद किया गया। जिसकी पहचान सिसहनी पंचायत के अजगरी गांव निवासी मथुरा सिंह के बेटे बिजली विभाग के ठेकेदार विवेक सिंह (35) के रूप में हुई।
परिजनो का आरोप है कि विवेक को उनके चार दोस्तों ने घर से बुलाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।वही एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी दुर्गाशक्ति के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने महज कुछ घंटो के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी काजल देवी ने आरोप लगाते बताया कि सोमवार रात करीब 8:30 बजे विवेक अपने चार दोस्त ललित सिंह उर्फ विजय सिंह, प्रिंस सिंह, रौशन सिंह और रंजीत सिंह के साथ जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जिसके बाद मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि उनका शव अजगरी नहर के समीप रामस्वार्थ सिंह के परती खेत में पड़ा है।
मौके पर जाकर देखा तो उनके सिर में गोली लगी थी।बताया जा रहा है।पत्नी का आरोप है,कि जमीनी विवाद के पुरानी रंजिश में साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है।उल्लेखनीय है,कि मृतक बिजली विभाग में ठेकेदारी करते थे।स्थानीय ग्रामीणो के अनुसार विवेक सिंह का एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।इस कारण ही उनकी हत्या हुई है।वही घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही ललित सिंह, प्रिंस सिंह और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है।इनसे पूछताछ की जा रही है।वही घटना अन्य दो आरोपी रौशन सिंह व रंजीत सिंह की तलाश में छापेमारी जारी है। इसके साथ ही मौके पर एफएसएल व डाॅग स्क्वायड की टीम को भी भेजा गया।जल्द ही हत्या में शामिल सभी अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार