Haryana

फरीदाबाद : डिफाल्टरों से 312 करोड़ वसूलेगा बिजली निगम

कर्मचारी घर-घर जाकर करेंगे जांच, बिजली मिलने पर चोरी का केस दर्ज होगा

फरीदाबाद, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में बिजली विभाग ने डिफॉल्टरों की लिस्ट तैयार की है। बिजली विभाग का इन डिफॉल्टरों 312 करोड़ रूपए बकाया है, बिजली निगम के कर्मचारी बकायेदारों के घर-घर जाएंगे। वे इस बात की जांच करेगे कि ऐसे लोग बिना बिजली के कैसे गुजारा कर रहे हैं। फरीदाबाद जिला में बिजली विभाग की सूची में 50 हजार 299 डिफाल्टर के नाम शामिल है। विभाग को इनसे 312 करोड़ रूपए वसूलना है। इन सभी के बिजली कनेक्शन काटे हुए हैं, रिकॉर्ड के मुताबिक, डिफाल्टर में से 30 हजार 448 शहरी और 6305 ग्रामीण शामिल हैं. इसके अलावा, छोटी वर्कशॉप 158 कनेक्शन, 860 ट्यूबवेल कनेक्शन, 9008 वाणिज्यिक कनेक्शन शामिल है। बिजली विभाग के द्वारा इन डिफाल्टर के कनेक्शन कटे हुए है। विभाग के कर्मचारी बकायेदारों के घर-घर जाकर वे इस बात की जांच करेगें कि ऐसे लोग बिना बिजली के कैसे गुजारा कर रहे हैं। ऐसे में अगर उनके घर में बिजली आ रही है, तो उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा। यदि डिफाल्टरों के घर में बिजली दूसरे घरों से आ रही है, तो उनके खिलाफ भी सख्ती की जाएगी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल ने बताया कि हर मामले की पड़ताल की जा रही है। ऐसे में जो बिजली उपभोक्ता डिफाल्टर घोषित हो चुके हैं, उनसे बकाया राशि वसूला जाएगा। हालांकि हमने पहले उनके मीटर को हटा दिया है, ऐसे में अगर उपभोक्ता दाएं-बाएं से या चोरी छुपे से बिजली ले रहे हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज किए जाएंगे। अगर मीटर हटाने के बाद उन्होंने दूसरे नाम पर मीटर लिया है, तो उनका कनेक्शन भी कट किया जाएगा। बकाया बिल का भुगतान कराया जाएगा हमने बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को इस मामले को लेकर आदेश दिया है कि वह अपने डिवीजन में जाकर डिफाल्टरों को लेकर अभियान की शुरुआत करें और इसकी पड़ताल करें।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top