औरैया, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । विद्युत विभाग की ओर से शेड्यूल के अतिरिक्त ग्रामीण तथा नगर क्षेत्र में अतिरिक्त विद्युत कटौती कई घंटे तक की जा रही है।कटाैती की कोई भी सूचना विद्युत उपभोक्ताओं को पूर्व में नहीं दी जा रही है। उमस भरी गर्मी में लगातार कटौती ने बिजली उपभाेक्ताओं को परेशान कर रखा है।
जनपद के नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को पूर्व घोषित शेड्यूल के अनुसार नगर में 21 घंटे तथा ग्रामीण अंचलों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश हैं। लेकिन इस उमस भरी गर्मी में लगातार शेड्यूल के अलावा बिजली कटौती हो रही है। लोग पसीना-पसीना होने के साथ ही उमस से परेशान नजर आ रहे हैं। जबकि विभाग की ओर से की जाने वाली विद्युत कटौती प्रात: काल और सायं काल दोनों समय में मिलाकर नगर क्षेत्र में मात्र 4 घंटे होनी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कटौती 6 घंटे होनी चाहिए। इस तय शेड्यूल के बावजूद विद्युत विभाग की घोषणा के बाद भी आपूर्ति में सुबह व शाम शेड्यूल से कहीं अधिक कटौती प्रतिदिन की जा रही है। बारिश ना हाेने से इन दिनाें उमस भरी गर्मी ज्यादा है, जाे लाेगाें काे अत्यधिक परेशान कर रही है।
शेड्यूल के अलावा नगर व देहात क्षेत्र में दिन में व शाम को जैसे ही लोग बिजली का उपयोग घरों में अधिक करते हैं वैसे ही विद्युत सप्लाई नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बंद हो जाती है, जो एक घंटे बाद खोली जाती है। विभाग की इस आंख मिचौली आपूर्ति से क्षेत्रीय लोगाें की समस्या बढ़ा दी है। इसके अलावा नगर व ग्रामीण अंचलों में बिछाई गई विद्युत लाइनों में फाल्ट आ जाता है। विद्युत लाइनें टूट कर नीचे गिर जाती हैं। उन्हें दुरुस्त करने के लिए विद्युत कर्मियों को कई घंटे लग जाते हैं और इस अंतराल में भी गर्मी के कारण लोग व्याकुल होते रहते हैं। विद्युत विभाग को दूरभाष पर आपूर्ति सुचारू करने के लिए शिकायत करते हुए उपभोक्ता
परेशान हाे जाते हैं लेकिन उन्हें आपूर्ति काे लेकर काेई सही जानकारी नहीं दी जाती है। इस तपते मौसम में ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोग बिजली की आपूर्ति
सही से ना हाेने से ज्यादा प्रभावित हाे रहे हैं। क्याेंकि दिन भर काम करने के बाद जब वह शाम को अपने घर जाते हैं और विद्युत आपूर्ति उन्हें ठप मिलती है ऐसी स्थिति में उन्हें काफी परेशानी से गुजरना पड़ता है।
ग्रामीण नन्हे, राम दुलारे, देवीदीन व जुगराज का लगातार बिजली कटाैती काे लेकर कहाना है कि सुबह और शाम के टाइम आपूर्ति जरूर होना चाहिए, इससे लाेगाें
काे समस्या हाेती है। इसे लेकर शासन की गाइड लाइंस के तहत आपूर्ति की जानी चाहिए। वहीं जेई सतीश जायसवाल ने बताया सुचारू रूप से बिजली चलाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। लेकिन लाेकल फाल्ट हाेने से आपूर्ति में कई बार समस्या आ रही है उसे दुरूस्त करने की काेशिश जारी है।
(Udaipur Kiran) कुमार / Mohit Verma