नाहन, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला बिजली बोर्ड पेंशनर कल्याण संघ की एक बैठक आज नाहन में आयोजित की गई जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से पेंशनरों ने भाग लिया। बैठक में पेंशनरों की लंबित मांगों, विशेष रूप से 2016 से लंबित एरियर और ग्रेच्युटी जैसे वित्तीय लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई।
संघ ने सरकार और बिजली बोर्ड से मांग की कि 2016 से लंबित वित्तीय लाभों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। संघ का कहना है कि हर राज्य में पेंशनरों को ये लाभ दिए जा रहे हैं जबकि हिमाचल प्रदेश के पेंशनर अभी तक इससे वंचित हैं।
महासचिव कमलेश पुंडीर ने बताया कि 2026 में पेंशन का पुनरीक्षण होने वाला है इसलिए उससे पहले पेंशनरों को उनके सभी लंबित वित्तीय लाभ दिए जाने चाहिए।
बैठक में अन्य मांगों पर भी चर्चा हुई जिसमें पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को फिर से लागू करने की मांग प्रमुख रही। संघ ने यह भी कहा कि जो पेंशनर अब जीवित नहीं हैं, उनके आश्रितों को यह लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर