Delhi

आनंद विहार में रामलीला के दौरान एलईडी ठीक करते वक्त इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आनंद विहार कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में हो रही ‘श्री हनुमंत धार्मिक रामलीला’ में उस वक्त मातम छा गया जब ड्यूटी कर रहे एक इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। इलेक्ट्रीशियन वीरू को एलईडी लाइट्स लगाने के दौरान करंट लगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 20 वर्षीय वीरू के तौर पर हुई है। शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत प्रिय गौतम ने बताया कि रविवार को थाना आनंद विहार में सूचना मिली कि श्री हनुमंत रामलीला में लगे एलसीडी पैनल में खराबी को ठीक करते समय इलेक्ट्रीशियन वीरू की करंट लगने से मौत हो गई। उसे डॉ. हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

श्री हनुमंत धार्मिक रामलीला कमेटी के लिए ग्राउंड की परमिशन श्वेत गोयल के नाम से ली गई थी। वह कमेटी के सेक्रेटरी भी बताए जा रहे हैं। जब श्वेत गोयल से बात करने की कोशिश की गई तो वह पहले तो बचते नजर आए फिर उन्होंने कहा कि हां कोई लेबर था जो एलईडी के पास काम करता था, उसको करंट लगा है। बड़ी बात यह रही की कमेटी का कोई मेंबर उसको देखने नहीं पहुंचा। ना ही कमेटी ने यह जानकारी लेने की कोशिश की कि वह ठीक है या नहीं। सबसे बड़ी बात यह है कि एक शख्स की मौत के बाद भी रामलीला का प्रसारण चलता रहा।

पुलिस के मुताबिक वीरू परिवार के साथ शाहदरा इलाके में रहते थे। वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे। बताया जा रहा है कि दर्शकों के लिए अलग-अलग कई जगह पर एलईडी पैनल लगाए गए हैं। जिस पर रामलीला का लाइव प्रसारण होता है। ज्यादा भीड़ होने पर लोग इन पैनल पर रामलीला देखते हैं। एक पैनल झूले वाली साइड पर लगा हुआ था। उसमें तकनीकी खराबी हाने पर वीरू उसे ठीक करने के लिए गया था। तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top